Tuesday, July 17, 2012

Satyamev Jayete

Dr Ambedkar's name censored from Satyamev Jayate?


Though people from Dalit community have praised the actor for bringing up the untouchability issue into public notice through his show 'Satyamev Jayate' but at the same time they have also accused Khan of being used as a 'pawn' to publicise the show and hide the real heroes of India's true history. 

THE SHOW focused on many Dalit community-related issues like untouchability and manual scavenging through various case studies. However, experts on Dalit issues like Dr. Vivek Kumar, who is Associate Professor at Jawaharlal Nehru University's Centre for the Study of Social Systems has accused the show for deliberately ignoring the name of Dr. Bhim Rao Ambedkar.

On account of his post show discussion with the various participants, whose case studies have been aired on Satyamev Jayate's episode on the issues of the community, Professor Kumar said that the show has edited those portions from the show where the participants have taken the name Dr. Ambedkar.

"The show did not mention the name of Dr. Ambedkar for even once. I talked to all the people (participants), all of them said that they took the name (of Dr. Ambedkar) but it has been edited. I spoke to Dr. Kaushal Panwar, Satlin K, Bezwada Wilson, Bhagwant Prasad. You can very well imagine that people don't want...You are trying to organize an issue which is very dear to the hearts of the people and you are doing this. That means it was a deliberate attempt. And the deliberate attempt came out next day with the Gandhian perspective when Aamir Khan wrote an article for a newspaper. I don't know how much accumen he has to write the article. This is the way people are trying to play with the feelings of masses,” Dr. Vivek Kumar told this citizen journalist."

Dr. Panwar whose case study was aired on the show said that the show should have mentioned the name of Dr. Ambedkar in the wake of his struggle for Dalit rights. Dr. Panwar said that she had taken the name of Dr. Ambedkar but it had not been shown.

“I have taken the name of Dr. Ambedkar on the show. But it was not aired. I too feel that the show should have mentioned the various works done by Dr. Ambedkar for Dalit rights. The episode would have become more effective and people especially the dalit community would have loved it more,” added Dr. Panwar.

Not only the experts on Dalit issues or the participants missed Dr. Ambedkar from the show, but the viewers who saw the show also found him missing from the show. This was evident from the various responses to an article that Aamir Khan wrote after the telecast of the show for English daily The Hindu. In the article while discussing the issues related with Dalit community and measures to be taken to bring equality in society the film actor has mentioned Mahatma Gandhi who worked to abolish untouchability from the social system.

Commenting on the article, Dr. Param Anand wrote that the show Satyamev Jayate hides the name of Dr. Ambedkar who fought for the rights of dalits.“Amir Khan is used as pawn to publicize the show and thereby to hide the real heroes of India's true history. The episode on untouchability is cleverly hidden the greatest pioneer of India's freedom struggle as well as the equality and upliftment of India as whole i.e. Dr Ambedkar. This has clearly proved that this show is created by vested interests,” Dr Anand wrote.

Criticising Khan, Dr Deodatt M Suryawanshi wrote that the way Aamir khan portrayed Mahatma Gandhi as the sole fighter against untouchability is 'ill informed and not without caste prejudices'.

“Gandhi was himself supporter of Chaturvarna which claimed to be an ideal Hindu society. He may have campaigned against untouchability but he opposed privileges for the oppressed by fasting against the communal award. There are many instances, where he has opposed the political emancipation of the depressed classes. Spiritual emancipation had no meaning without political emancipation which was based on equal rights and priviliges. If anyone deserves the credit of annhilating the caste and destroying untouchability is Dr Ambedkar and his mentor Mahatma Jyotiroa Phule with Shahu Maharaj. It is Just because of them that the depressed classes live with dignity and respect today,” Dr Deodatt's comment read.


Was Gandhi A Homo- क्या गाँधी समलैगिक (होमो) थे ???

Was M. K. Gandhi A Homo

क्या गाँधी समलैगिक (होमो) थे ???



                          

                              


जोसेफ लेल्य्वेल्ड की इंग्रजी में लिखी किताब (Great Soul) "महान आत्मा" के अनुस्सर महात्मा गाँधी को समलैगिक के रूप में दर्षाया गया है  !!!
महात्मा गाँधी अपने आश्रम में जवान औरतों के साथ कोई भी शारीरिक क्रिया किये बगैर नग्न सोता था, उसने तो उसके भतीजे की १९ साल की बेटी मनु गाँधी, और भतीजे के बेटे की १६ साल की बीवी अभा गाँधी को भी नहीं छोड़ा .
ईस किताब के जरिये, गाँधी के शारीरिक संबंध ना करने के कारन, कुछ और ही बताये गए है.
गाँधी के लिखे हुए २४ सितम्बर १९०९ के खत से पता चलता है की उस गाँधी को एक हस्त-पुस्त जर्मन-जिविश बॉडी बिल्डर हेर्मन्न कल्लेंबच से लगाव हो गया था. जिसके लिए उसने अपने बीवी को छोड़ दिया. १९०८ से १९१० के बिच गाँधी और हेर्मन्न कल्लेंबच का प्यार बड़े गहरे मोड़ पर था .
तस्वीर में जवान गाँधी और जर्मन-जीव हेर्मन्न कल्लेंबच दिखाई दे रहे है.
मी. लेल्य्वेल्ड पूरी तरह से यह साबित करता है की, गाँधी जब नग्न जवान औरतो के साथ सोता था, तो उसके गुप्त अंग यक़ीनन काम नहीं करते होंगे  कारन, उस गाँधी को जेर्मन-जिविश हस्त-पुश्त हेर्मन्न कल्लेंबच से प्यार हो गया था. वो भी इस कदर की गाँधी ने उस हेर्मन्न के लिए अपने बीवी को १९०८ में छोड़ दिया था.
२४ सितम्बर १९०९ में गाँधी ने अपने हस्तलिखित ख़त में, हेर्मन्न कल्लेंबच को लिखा है की, एक तुम्हारा ही चित्र मेरे शयन कक्ष में अग्निखोश के उपर रखा है, और वह अग्निखोश मेरे पलंग के एकदम सामने है.
आगे यह लिखता है की, वह अविनाशी दंथ्खुदनी भी वहाँ पर रखी है. कपास और वसलिन मुझे आप की निरंतर याद दिलाते है.
(लेल्य्वेल्ड लिखता है की, वह कौनसा कारन होगा जो, कपास और वसलिन ये गाँधी को हस्त-पुस्त जेर्मन-जेविश हेर्मन्न कल्लेंबच की याद दिलाती है.)
गाँधी आगे लिखते है की, जो-जो मेरा पेन अक्षर लिखते जाता है, तब-तब मुझे तुम्हारी याद आती है. इसलिए चाहकर भी मैं तुम्हे अपने विचारोसे नहीं नीकाल सक्ता.”
गाँधी उस हेर्मन्न से कहते ही की, में ऐसी कोई बात सोच नहीं सक्ता जो स्त्री और पुरुष के सम्भोग से घिनौनी हो.
जब गाँधी १९१४ को भारत में भारत का सत्यानाश करने आते है तब वे एक दुसरे से बिचड जाते है. हेर्मन्न को पहिला विश्व युद्ध के कारण भारत में आने से रोक दिया जाता है. तभी वे खतो जरिये अपना प्यार जारी रखते थे. १९३३ में लिखे हुए ख़त में वो अपने बीवी को सबसे जहेरीली औरत कहते है.
ईस किताब के जरिये यह भी पता चला है की, गाँधी ने अपने भतीजे की १९ साल की बेटी मनु गाँधी को उस जगह अपने अंग घसने का पत्थर खोजने भेजा, जहाँ पर पहेले बहुत सारे सेक्स कांड हो चुके थे. जब वो वापस आखों में आसू लिए आती है, तो वो गाँधी कहता है की, अगर कोई गुंडा तुझे उठाके ले गया होता, और तू साहसपूर्वक मौत को गले लगा लेती तो मेरा दिल खुशी से झूम उठता.
जिस किताब में पुरे सबूतों के साथ गाँधी की अस्लियत पेश की गई है, उस किताब का महाराष्ट्र सरकार विरोध करती है, और उसपर रोक लगाने की फिराख में है, मूलनिवासियो को सुनकर बड़ा क्रोध आ रहा है की, यही वो सरकार है जिसने शिवाजी महाराज के मातोश्री जिजाबाई के चरित्र पर कीचड़ उछालने वाली किताब जो भंडारकर ब्राह्मणों द्वारा बिना सबूतों के लिखी गई थी, उस पर चु तक नहीं की.
जैसे-जैसे मूलनिवासी समाज जागृत होता जायेगा, वैसे-वैसे उसे विदेशी ब्राह्मणों द्वारा मूलनिवासियों पर किये गए अत्याचारों की खबर लगती जाएगी, और जैसे-जैसे जब-जब मूलनिवासियो को अपना अस्ली इतिहास मालूम होता जायेगा वह ब्राह्मणों की गुलामी से मुक्त होता जायेगा.
गाँधी के आधे नंगे पण का राज और उसके चरखे का राज अब तक तो इंग्रजो को पता था, अब  वो बामसेफ के माध्यम से मूलनिवासी भी जानने लगा है.
यही कारन है की मूलनिवासी १० साल की एश्वर्या ने गाँधी के राष्ट्रपिता होने पर सवाल खड़ा किया.
यही कारन है की अब विदेशो में गाँधी के पुले तोड़े जा रहे है, और गाँधी के नए पुतले लगाने पर विरोध हो रहा है.
जैसे-जैसे गाँधी को विदेशो में से निकला जा रहा है, ये मनुवादी लोग हम मूलनिवासियो के उप्पर जबरन उस गाँधी को थोपते है, जैसे की असविधानिक रूप से नोट पर गाँधी का फोटो छपवाना, जैसे वो इस देश का राजा हो.
असविधानिक रूप से मूलनिवासियो के मुह से गाँधी को राष्ट्रपिता कहल्वाना, लेकिन अब मूलनिवासी मनुवादियों की चाल को समज चुका है, वो जानने लगा है की इस देश का राष्ट्रपिता कौन है.
राम और गाँधी के नाम पर ये जो ब्राह्मन हम मूलनिवासियो को आपस में लडवाता है, जब वे विदेश जाते है तो कहते है की हम बुद्ध की भूमि से आये है, क्यों की राम को तो वहाँ कोई जानता नहीं, और गाँधी की अस्लियत उन्हें पता चल चुकी है.
और इसी कारण, अब गाँधी के नाम पर बनी योजनायों का सत्त्यानाश होने लगा है.
जब तक ईस भारत देश को ब्राह्मणों से, उनके बाप गाँधी और उनकी पैदाइशो से मुक्त नहीं करते, तब तक बामसेफ, भारत मुक्ति मोर्चा और सहयोगी संगठन अपना आंदोलन जारी रखेगी. इसी में मूलनिवासियो की भलाई है.

चंद्रशेखर खोब्रागडे उनसे  ९२२४७००४८३  पर संपर्क किया जा सकता है.

Tuesday, July 10, 2012

Brahmins Aliens Terrorised

News from Mulniwasi Nayak dated : 020712


Mantralay Fire - Gujrati

News from Mulniwasi Nayak dated : 020712

Who is Behind Mantralay Fire? Think Who has been benefited from it ???